कश्मीर की बातें

एक दिन तुमको भी तो जेहलम बहा ले जाएगी,
समंदर में मुझसे मिलाने के लिए ,
मैने बोला था तब अंगड़ाई लेते हुए !
उसने अपनी कश्मीरी आवाज़ में पूछा था जब,
क्या “डाअर” नहीं लगता आपको,
इस तरह जेहलम से लड़ाई लेते हुए !

उसके बाद कई बार देखा है मैने,
उसकी बड़ी बड़ी आखों को,
अपनी ही जेहलम से बेवफ़ाई करते हुए !!

0 comments: