मैं अक्सर रात से बात करता हूं !
हां, हर शायर की तरह, मैं भी !!
सितारे सुनते हैं, मगर बोलते नहीं !
चाँद देखता है, मगर दूर से !
कोई दरमियाँ नहीं मेरे और रात की अंधेरी खला में !
आज कल, तेरी नज़रों के एक तिलस्म का दखल मेरी गुफ्तगूं में !!
हां, हर शायर की तरह, मैं भी !!
सितारे सुनते हैं, मगर बोलते नहीं !
चाँद देखता है, मगर दूर से !
कोई दरमियाँ नहीं मेरे और रात की अंधेरी खला में !
आज कल, तेरी नज़रों के एक तिलस्म का दखल मेरी गुफ्तगूं में !!
0 comments:
Post a Comment