शाहकार

हर रंग की किस्मत नहीं होती शाहकार बन जाने की,
मुसव्विर रहता है कोशिश में, तस्वीर को शीशा करने की !
दरिया को नहीं चाह होती समंदर से एक हो जाने की,
वो बेचारा लगा है होड़ में, समंदर को मीठा करने की !!

0 comments: