वो बोतल में बंद बूंद सा था,
तो जैसे पगली लड़की ने सीने पे दरिया बना लिया हो !
अपनी अमीरी में उसकी ग़रीबी को जगह दे दी,
जैसे किसी ने मखमल पे सूत का पैबंद लगा दिया हो !!
तो जैसे पगली लड़की ने सीने पे दरिया बना लिया हो !
अपनी अमीरी में उसकी ग़रीबी को जगह दे दी,
जैसे किसी ने मखमल पे सूत का पैबंद लगा दिया हो !!
0 comments:
Post a Comment