मैं दूर हूं तो वो भी कहां नज़दीकीओं से जुड़ा है,
वो हर वस्सल के बाद हिजर निभाता तो है !
बेशक वो नहीं करता मुसलसल याद मुझे,
कभी कभी मेरा नाम लिख के मिटाता तो है !!
वो हर वस्सल के बाद हिजर निभाता तो है !
बेशक वो नहीं करता मुसलसल याद मुझे,
कभी कभी मेरा नाम लिख के मिटाता तो है !!
0 comments:
Post a Comment