सेंक दे अपने हाथों से इक निवाला,
भूख के लिए !
और इक कतरा रख लेना अपनी आखों में,
प्यास के लिए !
भूख के लिए !
और इक कतरा रख लेना अपनी आखों में,
प्यास के लिए !
क्या जो मैने कहा, वो तुमने सुना !
देखना कहीं ज़िंदगी छोटी ना रह जाए,
मुलाकात के लिए !!
देखना कहीं ज़िंदगी छोटी ना रह जाए,
मुलाकात के लिए !!
0 comments:
Post a Comment