करवटें

जिसको सड़क पार जाने के लिए भी ज़रूरत होती थी,
हाथ में किसी का हाथ थामने की !
देखो आज चली जा रही है ज़िंदगी के उस पार,
हाथ में अपनी रातों की करवटें लिए !!

0 comments: