खुश्बू

के पग पग उम्र लांघ रही है,
क्यारीओं से गुलिस्ताँ की !
ज़िंदगी रोज़ नयी खुश्बू चुराती है,
और सज़ा लेती है अपने गुलदस्ते में !

बहरहाल, गुलदस्ता मुकम्मल है सिवाए तुम्हारी खुश्बू के !!

0 comments: