सितारे

उड़ा दे फूंक से बादल,
और तोड़ के सितारे अपनी चुन्नी से सज़ा दे आसमान में !
आज सावन भीगी रात की नहीं,
यारा, तेरे आंचल की ख्वाहिश बसी है पागल मन में !!

0 comments: