पहली दफ़ा 'love at first sight' ना होना,
और आख़िरी दफ़ा भी नज़रें चुरा लेना,
सब बातें हैं मन में दबी हुईं ...
और आख़िरी दफ़ा भी नज़रें चुरा लेना,
सब बातें हैं मन में दबी हुईं ...
किसी के जाने से ज़्यादा सताता है किसी के पास कुछ रह जाना !
एक बार तो मैं मान लेता हूं,
ज़िंदगी निभ जाएगी उस सब के बिना जो रह गया !
फिर सोचता हूं,
क्या ज़िंदगी निभ जाएगी उस सब के बिना जो रह गया ?
कुछ रहा सहा, मगर, है, थोड़ा सा, अभी भी !!
एक बार तो मैं मान लेता हूं,
ज़िंदगी निभ जाएगी उस सब के बिना जो रह गया !
फिर सोचता हूं,
क्या ज़िंदगी निभ जाएगी उस सब के बिना जो रह गया ?
कुछ रहा सहा, मगर, है, थोड़ा सा, अभी भी !!
0 comments:
Post a Comment